About Us
अवलोकन
इस्माईल नेशनल महिला पी .जी. कॉलेज, मेरठ के संस्कृत विभाग की स्थापना स्नातक स्तर पर सन् 1969 में तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सन् 1996में हुई। सन् 1990 से संस्कृत विभाग में शोध कार्य आरंभ हुआ। श्रीमती वेदवती चौहान (पूर्व विभागाध्यक्ष )डॉ.जीवनलता मजूमदार (पूर्व विभागाध्यक्ष ) डॉ.साधना सहाय (पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष) जैसी विदुषियों ने अपने ज्ञान एवं कर्मठता से संस्कृत विभाग को समृद्ध किया । वर्तमान में कु. प्रियांशी (विभाग प्रभारी ) डॉ.सपना शर्मा एवं डॉ. नीतू शर्मा विभाग में कार्यरत हैं ।अपनी स्थापना के बाद से ही विभाग संस्कृत भाषा, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण, अन्वेषण और प्रसार के लिए समर्पित रहा है।विभाग के सात शोधार्थी शोध उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। एक छात्रा शोधरत है ।विभागीय प्रवक्ताओं की लगभग 7 पुस्तक तथा 30 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, जो संस्कृत भाषा एवं साहित्य के प्रति विभग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्थापना वर्ष: - UG- 1969 ; PG-1996 ; Ph.D-1990
कार्यक्रम का नाम: - UG- B.A. ; PG- M.A. ; Ph.D
छात्राओं की संख्या: - UG- 160 ; PG- 60
पी.एच डी प्राप्तकर्ता:- 07
प्रकाशित पेपर की कुल संख्या:- 30
पुस्तक प्रकाशित: - 07
शिक्षण संकाय:
नाम पदनाम
1. कु0 प्रियांषी प्रभारी
2. डॉ. सपना शर्मा सहायक आचार्य
3. डॉ. नीतू शर्मा सहायक आचार्य
विख्यात पूर्व छात्र:
नाम स्थान/ पदनाम
1. डॉ उमा शर्मा प्रोफेसर, संस्कृत विभागाध्यक्ष,एन.ए. एस.कॉलेज, मेरठ
2.नाज़मीन असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, बुलंदशहर
3. शारदा गाजी प्राथमिक सहायक अध्यापिका, बहराइच
4. वीणा शर्मा प्राथमिक सहायक अध्यापिका, लखीमपुरखीरी